free html visitor counters Visitors! Can't Be Wrong!

शुक्रवार, जुलाई 09, 2010

सोचने वाली बातें

अहंकार ----------विवेक को खा जाता है !!
चिंता  ------------आयु को खा जाता है !!
क्रोध --------------ज्ञान को खा जाता है !!
लोभ ------------- ईमान को खा जाता है !!
प्रायश्चित --------पाप को खा जाता है !!
रिशवत ---------न्याय को खा जाती है !!
पाप  ------------मानवता को खा जाता है !!
घमंड -----------भविष्य को अन्धकार बना देती है !!
याचना ---------स्वाभिमान को खा जाती है !!
असत्य --------विश्वास को खा जाता है !!
दरिद्रता -------आत्म गौरो को खा जाती है !!

गुरुवार, जुलाई 08, 2010

मनुष्य किसे कहते हैं !


मनुष्य
आदर करने पर- चापलूसी समझता है !

उपदेश देने पर- मुहँ घुमा लेता है !

विश्वास करने पर- विश्वासघात करता है !

क्षमा करने पर- कमज़ोर समझता है !

प्यार करने पर- आघात करता है !

सुखी देख कर- इर्ष्या करता है !

दुखी देख कर- प्रसन्न होता है !

आश्रित होने पर- ठोकर मारता है !

स्वार्थ आने पर- तलवे चाटता है !

काम निकल जाने पर- भूल जाता है !
मनुष्य रोते हुए पैदा होता है, निंदा और शिकायते करते हुए जीता है और अंत में निराशा लिए मर जाता है ! 

इसी को मनुष्य कहते हैं !
 
इसी को मनुष्य कहते हैं !!!!!!!!!!!!!!!!!!